गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुमित केशरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली मारने के बाद सिर को पत्थर से कूच दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि सोमवार को पालकोट का बाजार था. मजदूरों को साप्ताहिक मजदूरी भुगतान के लिए सुमित अपना ईंट भट्ठा गया हुआ था. तभी रात को दो युवक आये. दोनों युवकों ने रोकेडेगा गांव तक छोड़ने के लिए कहा और सुमित को साथ ले गये. जिसके बाद सुमित अपनी कार से दोनों को छोड़ने जा रहा था. तभी उन दोनों युवकों ने रोकेडेगा मोड़ के पास सुमित को गोली मारने के बाद पत्थर से कूच दिया. एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी पालकोट पहुंचकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. सुमित भाजपा नेता के अलावा ठेकेदार व ईंट भट्ठा मालिक भी है. उसका क्रशर भी चलता है. घटना भाजपा नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पालकोट थाना क्षेत्र के रोकेडेगा मोड़ के समीप पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गोली मारी गयी है. किस संगठन ने घटना को अंजाम दिया है, अभी तक स्पष्ट नहीं है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने पालकोट प्रखंड की सभी दुकानों को स्वतः बंद कर दिया. सुमित पर हमला करने वाले अपराधियों को पकड़ने की मांग की है. लोगों ने पालकोट पुलिस से कहा है कि अगर हमलावर गिरफ्तार नहीं होते हैं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
Video : पहले लिफ्ट मांगा, फिर मारी भाजपा नेता को गोली, हालत गंभीर
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुमित केशरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement