झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना से संक्रमित

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बाबूलाल मरांडी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट करके शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 7:30 PM
an image

रांची : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बाबूलाल मरांडी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट करके शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को यह जानकारी दी.

श्री मरांडी ने अपने ट्विटर पर लिखा कि कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने अपना टेस्ट करवाया. टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे और फिर से जनसेवा में जुट जायेंगे.

श्री मरांडी ने पिछले दिनों अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे भी जल्द से जल्द अपनी कोरोना की जांच करवा लें, ताकि संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जा सके.

Also Read: ड्रग्स की गिरफ्त में झारखंड! रांची के 25 हजार युवाओं को नशे का गुलाम बनाने की थी तैयारी

झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता श्री मरांडी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की है. सांसद संजय सेठ ने कहा है, ‘ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

सुनील तिवारी ने लिखा, ‘ईश्वर करे आप जल्द स्वस्थ हों. हम सबों की शुभकामना है.’ जय कुमार ने लिखा, ‘माननीय प्रथम मुख्यमंत्री, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप तेजी से रिकवर करें और शीघ्र स्वस्थ हों.’

उल्लेखनीय है कि झारखंड में कई बड़े नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सभी ने इस वैश्विक महामारी को मात दी है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से लेकर भाजपा नेता सीपी सिंह तक कोरोना पॉजिटिव हुए. सभी ने इस बीमारी पर विजय हासिल की.

Also Read: बैंक से पैसे उड़ाने के लिए Google के Apps का इस्तेमाल कर रहे साइबर क्रिमिनल्स, ऐसे देते हैं झांसा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आये. इसके बाद मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं, जो मंत्री के संपर्क में आये थे, ने खुद को कोरेंटिन कर लिया.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version