रांची.
सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन (रविवार) व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगायी. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिये. छठ व्रतियों ने हटनिया तालाब नक्षत्र वन, डिस्टिलरी तालाब, बटन तालाब, चडरी तालाब, बरियातू जोड़ा तालाब, तेतर टोली बरियातू सहित अन्य तालाबों में डुबकी लगायी. अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिये. व्रतियों के साथ परिजनों और अन्य श्रद्धालुओं ने छठी मइया की आराधना की. सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. व्रती पारण करेंगे. इधर, रविवार को विभिन्न घाटों पर दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. बटन तालाब में छठ गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया था. तालाब के आसपास नगर निगम ने व्यापक रूप से साफ-सफाई की थी. ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया था. इधर, एचइसी आवासीय परिसर स्थित शहीद मैदान तालाब घाटों में भी काफी व्रतियों ने अर्घ दिये.