रांची. आइएचएम रांची में चल रहे पहले चरण के कैंपस प्लेसमेंट में विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में ताज होटल्स, आइटीसी होटल्स, द ओबेरॉय होटल्स, द पार्क होटल्स, सोडेक्सो इंडिया, रोजिएट होटल्स, स्टार्लिंग रिजॉर्ट और दिल्ली ड्यूटी फ्री जैसी आठ प्रतिष्ठित होटल संस्थाएं पहुंची थीं. विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट ट्रेनी, एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम, ब्रांड प्रमोटर, ओसर जैसे प्रमुख पदों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया. इससे संस्थान के 39 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ.
औसतन छह लाख रुपये का अधिकतम पैकेज
चयनित विद्यार्थियों ने औसतन छह लाख रुपये का अधिकतम पैकेज हासिल किया. सोडेक्सो में अर्शी नागवंशी, फरहान अख्तर, रेहान अली, कुणाल कुमार मिश्रा, रूहामा कोंगारी, सागर कुमार राणा और राज सिंह का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी, ऋचा सिंह को दिल्ली ड्यूटी फ्री ब्रांड प्रमोटर और स्टर्लिंग हॉलिडे रिजॉर्ट में रिशु कुमार, खुशी कुमारी, स्नेहा घांटी, किरणदीप कर्माकर और प्रियांशु कुमार का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर हुआ. चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपी गयी. प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बताया कि संस्थान में दूसरे चरण का प्लेसमेंट ड्राइव जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. इसमें अमेरिका व मिडिल ईस्ट की अंतरराष्ट्रीय कंपनियां समेत देश भर के होटल्स व रिटेल कंपनियां शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है