झारखंड में पहला चरण, चार सीटों पर 64.59% मतदान

श के चौथे व राज्य के पहले चरण के चुनाव में चार लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) व पलामू (एससी) में शाम पांच बजे तक कुल 64.59 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 1:04 AM

प्रमुख संवाददाता (रांची).

देश के चौथे व राज्य के पहले चरण के चुनाव में चार लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) व पलामू (एससी) में शाम पांच बजे तक कुल 64.59 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान खूंटी लोकसभा क्षेत्र में हुआ. खूंटी में 69.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, सबसे कम 61.04 फीसदी मतदान पलामू लोकसभा क्षेत्र में हुआ. सिंहभूम में 68.00 फीसदी व लोहरदगा में 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य की चार लोकसभा सीटों पर वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2.65 प्रतिशत कम वोट पड़े. गत लोकसभा चुनाव में उक्त चारों सीटों पर 67.24 फीसदी मत पड़े थे. जबकि इस वर्ष 64.59% ही मत पड़े. इधर, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि झारखंड में मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान के बाद इवीएम और वीवीपैट सील कर स्ट्रांग रूम में जमा कराया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि चारों सीटों से प्राप्त मतदान के आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है. सभी बूथों से चुनाव आयोग को रिपोर्ट मिल रही है. मंगलवार सुबह तक मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में फेर-बदल संभव है.

झामुमो ने कहा- चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित :

सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा एवं पलामू में हुए मतदान के बाद झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चारों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं राजद के अधिकृत प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो गयी है. उन्होंने कहा कि चार चरणों में होनेवाले राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से आज हुए चार सीटों के मतदान से स्पष्ट हो गया कि आने वाली 10 सीटों के चुनाव का परिणाम क्या होगा. सुप्रियो ने कहा कि भाजपा के प्रति क्रोध एवं असंतोष को लेकर संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का जो संघर्ष शुरू हुआ है, वह निर्णायक होगा. आदिवासी-मूलवासी, दलित-पिछड़े एवं अल्पसंख्यक जन समूह के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगेगी.

भाजपा बोली : चारों सीटों पर जनता ने नरेंद्र मोदी पर जताया भरोसा :

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि चारों लोकसभा सीटों पर झारखंड की जनता ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए मतदान किया. जनता के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि इन चारों लोकसभा सीटों से एनडीए प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. श्री साहू ने बेहतर मतदान प्रतिशत के लिए जनता और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार ने जनता को धोखा दिया है. झारखंड को लूटने का काम किया है. विकास कार्यों को अवरुद्ध किया है. जनता ने वोट के माध्यम से गठबंधन की सरकार को नकार दिया है. अपनी स्पष्ट हार देख कर पलामू में राजद के लोग बौखला गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version