Taikwando: ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार का पहला फेज संपन्न
सीफू विश्वजीत ताइक्वांडो क्लब के तत्वावधान में एवं रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन के अंतर्गत हटिया स्थित एमआइटी सभागार में तीन दिवसीय रेफरी सेमिनार का पहला फेज रविवार को संपन्न हुआ.
रांची. सीफू विश्वजीत ताइक्वांडो क्लब के तत्वावधान में एवं रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन के अंतर्गत हटिया स्थित एमआइटी सभागार में तीन दिवसीय रेफरी सेमिनार का पहला फेज रविवार को संपन्न हुआ. इसमें रांची ताइक्वांडो के सीनियर कोच एवं महासचिव सैयद फारूक इकबाल ने प्रशिक्षण दिया. सेमिनार के तीसरे फेज में सभी प्रतिभागियों का टेस्ट लिया. सेमिनार में भाग देने वाले प्रतिभागियों में लखन उरांव, अशफाक अंसारी, नितेश कुमार, रवि राज, आकाश कुमार, अमित उरांव, ईशान भगत, शशांक,आरित उरांव, कुमकुम कुमारी, खुशी कुमारी, अदिति श्री, अकसाना, वंशिका कुमारी,अंजू कुमारी, एलिना, अरहान आलम, फरहान अख्तर, वेदांत कुमार, देवराम ठाकुर, रोशनी, सृष्टि, अनीशा, चंदन कुमार एवं संजय महतो शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है