कोरोना काल का पहला राज्यसभा चुनाव आज : विधायकों की होगी जांच सबके लिए अलग कलम

राज्यसभा चुनाव कोरोना संक्रमण के बीच देश का पहला चुनाव है़ दूसरे राज्यों के साथ झारखंड में भी चुनाव होने है़ं यहां राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2020 1:49 AM

रांची : राज्यसभा चुनाव कोरोना संक्रमण के बीच देश का पहला चुनाव है़ दूसरे राज्यों के साथ झारखंड में भी चुनाव होने है़ं यहां राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होंगे. सोशल डिस्टैंसिंग से लेकर कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों को पुख्ता किया गया है़ वोटिंग के लिए विधायकों को अलग-अलग कलम दी जायेगी, जिसे उपयोग के बाद आवश्यक रूप से डस्टबीन में फेंकना होगा़ उल्लेखनीय है कि कोरोना से पूर्व होने वाले चुनाव में एक ही कलम का इस्तेमाल सभी विधायक करते थे़

इधर विधानसभा के अंदर भी सेनेटाइजेशन का विशेष ख्याल रखा गया है़ प्रवेश द्वार पर ही सेनेटाइजेशन टनल की व्यवस्था की गयी है़ वहां डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी. वोटिंग से पहले विधायकों की स्वास्थ्य जांच होगी़ इस दौरान कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये, तो संबंधित विधायक को विशेष रूप से तैयार कोविड बूथ पर भेजा जायेगा़ वहीं मतदान के बाद उस विधायक को डॉक्टरों की टीम अपने साथ ले जायेगी़ इसके साथ मतदान कार्य से जुड़े अन्य सभी लोगों का भी विशेष ख्याल रखा जायेगा़

मतदान केंद्र में ई-कैमरा व सीसीटीवी : मतदान केंद्र के अंदर, बूथ को छोड़ कर हर जगह कैमरे लगाये जायेंगे. मतदान कर्मी दूर-दूर बैठ कर मतदान प्रक्रिया देख सकेंगे. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होगी. सबके लिए मास्क, फेस शिल्ड और हेयर प्रोटेकटर पहनना आवश्यक होगा. मतदान केंद्र में वोटिंग के दौरान विधायकों को दूर-दूर रखा जायेगा़

posted by : pritish sahay

Next Article

Exit mobile version