Fish Production: झारखंड के बुंडू में रोज बिकती है 10 लाख रुपये की मछली, यहां है इसकी अच्छी डिमांड

मछली व्यवसाय से बुंडू में 257 परिवार, तमाड़ में 425 परिवार, राहे में 190 परिवार और सोनाहातू प्रखंड में 240 परिवारों का गुजारा हो रहा है. सबसे ज्यादा मछली भारतीय रेहु, कतला, मिरगा मछली की बिक्री होती है. बुंडू की मछली की अच्छी मांग राजधानी रांची के बाजारों में है.

By Guru Swarup Mishra | November 8, 2022 10:56 PM

Fish Production: मछली उत्पादन में रांची के बुंडू अनुमंडल पंचपरगना क्षेत्र का झारखंड में महत्वपूर्ण स्थान है. यहां पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये से अधिक की मछली का कारोबार होता है. इस मछली व्यवसाय से बुंडू में 257 परिवार, तमाड़ में 425 परिवार, राहे में 190 परिवार और सोनाहातू प्रखंड में 240 परिवारों का गुजारा हो रहा है. सबसे ज्यादा मछली भारतीय रेहु, कतला, मिरगा मछली की बिक्री होती है. बुंडू की मछली की अच्छी मांग राजधानी रांची के बाजारों में है.

बड़े ही चाव से लोग खाते हैं मछली

लोग बड़े चाव से रेहु, कतला मछली को खाते हैं. इसके अलावा ग्रास क्राफ्ट, सिल्वर, कामान मछली की भी सस्ती दर पर बिक्री होती है. जंगली क्षेत्र के गांवों की देहाती मछली में मागुर, टेंगरा, गरिया, गेतु, मिडीक, आगरा, तेलेपिया, बुद्धू, सबर, वहमारी आदि मछलियां बुंडू सहित पूरे पंच परगना के हाट-बाजारों में बिक्री की जाती हैं.

Also Read: वोटर आईडी के लिए 18 वर्ष होने का इंतजार नहीं, 9 नवंबर से ये कर सकेंगे आवेदन, 3 चरणों में चलेगा कार्यक्रम

बुंडू प्रखंड में 17 सरकारी तालाब

रांची के बुंडू प्रखंड में कुल 17 सरकारी तालाब हैं. इनमें सबसे बड़ा तालाब 101 एकड़ में बुंडू नगर पंचायत का बड़ा तालाब है. यहां पर प्रतिदिन 150 से अधिक मछुआरे मछली मार कर अपना भरण-पोषण करते हैं. इसके अलावा सोनाहातू प्रखंड में 13, राहे प्रखंड में 18 और तमाड़ में 27 सरकारी तालाब हैं. यहां पर जिला मत्स्य विभाग की ओर से सैरात की जाती है.

पश्चिम बंगाल से होती है सप्लाई

बुंडू बड़ा तालाब के मत्स्य विभाग के फार्म को निजी हाथों में दे दिया गया है, जिसका संचालन समीर हलदर करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार हैचरी मशीन ठीक है, लेकिन समरसेबल खराब है. इसकी मरमत नहीं हुई है. बुंडू में मछली उत्पादन में कमी होने पर पश्चिम बंगाल से सप्लाई होती है. मत्स्य विभाग के निदेशक एस एन द्विवेदी ने बताया कि मछुआरों के हित में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर और मत्स्य पालन को लेकर तालाब निर्माण करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में सरना कोड व 1932 का खतियान पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

प्रदूषण का असर मछलियों पर

मत्स्य विभाग के निदेशक एस एन द्विवेदी ने बताया कि बुंडू बड़ा तालाब में बुंडू नगर का गंदा पानी प्रवेश कर रहा है. इसके कारण पानी दूषित हो रहा है और मछलियों पर भी असर पड़ रहा है. इस संदर्भ में गंदे पानी को प्रवेश करने से रोकने के लिए नगर विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप चटर्जी ने कहा कि मछली के अच्छे उत्पादन की दिशा में कार्य किया जा रहा है. बुंडू के मछली व्यवसाय से जुड़े मछुआरों ने सरकार से बुंडू मछली फार्म के समुचित विकास में यथाशीघ्र कार्रवाई करने और बड़ा तालाब की जमीन के अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है.

रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची

Next Article

Exit mobile version