Cycling: रांची में फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का आयोजन
भारत सरकार के फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के अंतर्गत रांची में मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का आयोजन किया गया.
रांची. भारत सरकार के फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के अंतर्गत रांची में मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का आयोजन किया गया. हॉकी के ओलिंपियन मनोहर टोपनो ने फ्लैग ऑफ किया. इसमें साइ के प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षकों, अतिथियों और अन्य खिलाड़ियों ने मोरहाबादी के बिरसा मुंडा स्टेडियम के बाहर लगभग तीन किलोमीटर साइकिल रैली की. इसमें भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुमराय टेटे और जैप टू की कमांडेंट आइपीएस सरोजनी लकड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए साइकिलिंग में हिस्सा लिया. इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस, पर्यावरण की सुरक्षा और साइकिलिंग के इस्तेमाल को बढ़ावा देना था. मौके पर साइ के सहायक निदेशक करण साधवानी, सुनील कुमार, विश्वनाथ सिंह, सुरेंद्र कुमार, एसबी महापात्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है