Education News : झारखंड रक्षा शक्ति विवि में फिट इंडिया सप्ताह का समापन

झारखंड रक्षा शक्ति विवि में फिट इंडिया सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया. मौके पर ओलिंपिक हॉकी खिलाड़ी मनोहर टोपनो व क्रिकेटर मनोहर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:02 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में फिट इंडिया सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया. इस अवसर पर ओलिंपिक हॉकी खिलाड़ी मनोहर टोपनो व चेन्नई सुपर किंग्स (आइपीएल) के पूर्व खिलाड़ी मनोहर सिंह (मोनू सिंह) विशेष रूप से उपस्थित थे.

इन्होंने विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या में खेलकूद और आत्म अनुशासन के समावेश पर बल दिया तथा स्वस्थ जीवन शैली पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की. इस क्रम में योग प्राध्यापक मनीष कुमार ने योगाभ्यास भी कराया. विवि के रजिस्ट्रार डॉ हेमेंद्र कुमार भगत, डॉ नागेश कुमार, डॉ प्रिया टोपनो, अभिषेक कुमार, सुनिता रानी, रबीना महतो आदि उपस्थित थे. मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया.

जेयूटी परिसर में किया गया पौधरोपण

रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) परिसर में शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी के सौजन्य से 30 पौधे उपलब्ध कराये गये. कुलपति डॉ डीके सिंह ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस अवसर पर पाठ्यक्रम विकास निदेशक डॉ स्नेह कुमार, परीक्षा नियंत्रक विप्लव किशोर पांडेय, कुलसचिव निशांत कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ एजीपी कुजूर, आरटीसी इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ एन हरिबाबू, महादेव प्रसाद, बबीता कुमारी सहित कई शिक्षक, विवि कर्मी, कॉलेज कर्मी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version