700 किलो डोडा पाउडर की तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार
डोडा पाउडर बेचने के लिए ले जा रहे थे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर
रांची (वरीय संवाददाता). सुखदेवनगर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर शनिवार को 700 किलोग्राम डोडा पाउडर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुरहू के डुडरी निवासी अंजुल मिंज (34 वर्ष), मुरहू मेन रोड निवासी सुधीर कुमार (42 वर्ष) और राजू भगत (43 वर्ष), बेड़ो के पुरिया निवासी तौकfर आलम और मुरहू निवासी राजा कुमार शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तस्करी में प्रयुक्त एक कार, एक पिकअप वैन, आठ मोबाइल और 34 हजार रुपये बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे डोडा पाउडर की तस्करी कर इसे बेचने के लिए पश्चिम बंगाल के खड़गपुर ले जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ लोग चार पहिया वाहन से नशीला पदार्थ लेकर पहाड़ी मंदिर के समीप पहुंचने वाले हैं. इस सूचना पर शनिवार की सुबह चेकिंग आरंभ की गयी. लेकिन कार में सवार लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. आरोपियों को पीछा कर पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में राजू भगत, सुधीर कुमार ओर अंजुल मिंज (वाहन चालक) शामिल थे. इनकी डिक्की की तलाशी लेने पर चार बोरा डोडा पाउडर मिला. इन्होंने पूछताछ में अपने सहयोगियों का नाम बताया. इसके बाद इनकी निशानदेही पर इसके सहयोगियों के पिकअप वैन का पीछा कर उसे बुंडू टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गया. वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पिकअप वैन में 31 बोरा डोडा पाउडर लोड था. आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है