रांची में दिनदहाड़े चोरी करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, मोबाईल, लैपटॉप सहित कई जेवरात बरामद

रांची में दिनदहाड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक अन्य सोना व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है जो इनसे चोरी का समान खरीदता था. बता दें कि बीते 29 मार्च को इन आरोपियों के द्वारा बरियातू थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 6:09 PM

Crime In Ranchi: रांची में दिनदहाड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक अन्य सोना व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है जो इनसे चोरी का समान खरीदता था. बता दें कि बीते 29 मार्च को इन आरोपियों के द्वारा बरियातू थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया था. रिवर व्यू कॉलोनी बोडेया के रहने वाले सुबोध कुमार विश्वास के घर से 29 मार्च को दिनदहाड़े ताला तोड़कर लैपटॉप, मोबाईल, नकद एवं सोने एवं चांदी का जेवरात की चोरी की गयी थी.

रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जांच टीम का गठन

इसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. एसएसपी रांची किशोर कौशल और सिटी एसपी सुधांशु जैन के आदेश पर रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया. जांच करते हुए कांड में संलिप्त अपराधी 1. राजु दोप्पो, 2. अंकित तिकी, 3. प्रशांत टोप्पो, 4. राज टोप्पो एवं 5 चंदन सोनी को गिरफ्तार करते हुए इनके निशानदेही पर इस काण्ड में चोरी किया गया सामान मोबाईल लैपटॉप इत्यादि बरामद किया गया है.

एक सोना व्यवसायी भी गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी संजु टोप्पो उम्र-22 वर्ष आरसंडे बोरिया अखराटोली कांके थाना का रहने वाला है, वहीं, अंकित तिर्की उम्र 18 साल तीनकोनिया बाजार बोरिया का ही रहने वाला है. प्रशांत टोप्पो बोरिया अखरा के पास का बताया जा रहा है और राज टोप्पो बोरिया तीन कोनीया नीचे टोली का रहने वाला है. इसी के साथ एक सोना व्यवसायी चंदन सोनी को भी चोरी के जेवरात करने खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: झारखंड में नियोजन नीति का छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध? 60-40 में आखिर कहां फंसा है पेंच?

कई सामान हुए बरामद

वहीं, जब्त सामान में एक मोबाईल, एक लैपटॉप, जेवरात, चांदी के पायल, सहित कई अन्य जेवरात बरामद हुए है. वहीं, पुलिस दल में रित्विक श्रीवास्तव, परिक्ष्मान पुलिस अधीक्षक, रांची, पु०अ०नि० प्रयाग दास, थाना प्रभारी, बरियातु थाना, पु०अ०नि० हेमन्त सिंह भोक्ता, बरियातु थाना, पु0अ0नि0 सतीश कुमार गुप्ता, बरियातु थाना, पु०अ०नि० हसनैन अंसारी, बरियातु थाना, पु०अ०नि० विद्यासागर, बरियातु थाना, पु०अ०नि० सुजित होनहागा, बरियातु थाना, पु०अ०नि० लक्ष्मण कुमार राम, बरियातु थाना, पु०अ०नि० प्रिति लकड़ा, बरियातु थाना और आ0/1391 अजित कुमार, बरियातु थाना सहित तकनीकी शाखा के तीन लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version