पांच अनुबंध नर्स मिलीं पॉजिटिव, सदर अस्पताल का प्रसूति विभाग व लेबर रूम दोबारा बंद
रांची : सदर अस्पताल में रविवार को प्रसव करा रही पांच अनुबंध नर्सों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोबारा स्त्री एवं प्रसूति विभाग को बंद कर दिया गया है. इसके बाद सबसे बड़ा संकट यह हो गया है कि गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी कहां करायी जाये. रविवार को आनन-फानन मेें सिविल सर्जन डॉ […]
रांची : सदर अस्पताल में रविवार को प्रसव करा रही पांच अनुबंध नर्सों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोबारा स्त्री एवं प्रसूति विभाग को बंद कर दिया गया है. इसके बाद सबसे बड़ा संकट यह हो गया है कि गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी कहां करायी जाये. रविवार को आनन-फानन मेें सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बैठक बुलायी. इसमें गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी डोरंडा अस्पताल में कराने पर निर्णय लिया गया.
वहीं, सदर अस्पताल की छह डॉक्टर व तीन नर्स को भी क्वारेंटाइन किया गया है. सोमवार को उनका स्वाब लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा जायेगा. इधर, सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित पांच नर्साें के मिलने के बाद दोबारा अस्पताल को सेनिटाइज किया गया. नगर निगम के कर्मचारियों ने अस्पताल की पूरी बिल्डिंग की साफ-सफाई की. इसके बाद सिर्फ इमरजेंसी सेवा बहाल रखी गयी है.
वहीं, सेवा दे रही नर्सिंग स्टाफ ने सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा काम लिये जाने पर नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि जब अस्पताल संक्रमित हो गया था, उसे अभी बंद रखना चाहिए. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि पूरी सावधानी बरतने के बाद यह मामला आया है. संक्रमण कहां से फैला, उसे चिन्हित किया जा रहा है.