संदीप थापा, गेंदा सिंह व बिट्टू मिश्रा सहित पांच अपराधी जिलाबदर

लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गयी है कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:53 PM

रांची. लोकसभा चुनाव काे देखते हुए रांची जिला के पांच कुख्यात अपराधियों को जिलाबदर किया गया है. इनमें संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा, विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह, राजीव कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा, बलिराम साहू व मटका किंग आनंद वर्मा शामिल हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इन कुख्यात अपराधियों के जिलाबदर करने की अनुशंसा की थी. उन्होंने अनुशंसा में कहा था कि उक्त अपराधियों के जिला में रहने से चुनाव में व्यवधान उत्पन्न होने की संभावना है. एसएसपी की अनुशंसा पर उपायुक्त ने उक्त अपराधियों को जिलाबदर कर दिया है. इसके अलावा आठ अपराधियों को थाना हाजिरी लगाने का भी आदेश दिया गया है. इनमें आकाश कुमार गुप्ता, कारो पाहन, छोटू लोहरा, मनमोहन लोहरा, अभिषेक शर्मा, मो मुस्तफा उर्फ डुडू, अनिल कुमार सिंह और सुभाष साहू शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version