रांची. 2025 के राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक किया जायेगा. झारखंड युवा कार्य एवं खेल निदेशालय ने एनएसएस राज्य पदाधिकारी सह रांची विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार को झारखंड का राज्य नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया है. इस संबंध में झारखंड सरकार के युवा, कार्य एवं खेल निदेशक संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. नोडल पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में झारखंड राज्य से भाग लेनेवाले युवा दल के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे. इसके बाद राज्यस्तरीय दल का चयन करेंगे. इस चयन में डॉ ब्रजेश भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
115 युवा प्रतिभागियों का चयन होगा
जिला, प्रमंडल एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से झारखंड राज्य से कुल 115 युवा प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भेजा जायेगा. इस बार के राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार रखा गया है. जिसके अंतर्गत विज्ञान मेला, लोकनृत्य, लोकगीत, कविता, चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है