पांच हाइवा को जेपीसी के उग्रवादियों ने फूंक दिया

डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस का कोयला बालूमाथ रेलवे साइडिंग पर डंप कर लौट रहे पांच हाइवा को जेपीसी के उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. वारदात मंगलवार देर रात हेरहंज थाना क्षेत्र के डीही-नवादा मार्ग के सरधाबार जंगल में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:28 AM

हेरहंज(लातेहार). डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस का कोयला बालूमाथ रेलवे साइडिंग पर डंप कर लौट रहे पांच हाइवा को जेपीसी के उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. वारदात मंगलवार देर रात हेरहंज थाना क्षेत्र के डीही-नवादा मार्ग के सरधाबार जंगल में हुई. दो हाइवा जल गये, जबकि तीन को आंशिक नुकसान हुआ है. बुधवार सुबह हेरहंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेपीसी का पर्चा और इंसास व एके-47 की गोलियों के खोखे बरामद किये हैं. हालांकि, थाना प्रभारी कृष्णपाल पवैया का कहना है कि संभवत: अपराधियों ने उग्रवादियों के नाम पर घटना को अंजाम दिया है.

उग्रवादियों ने हाइवा चालकों के साथ की मारपीट, दहशत फैलाने के लिए 20 से 25 राउंड फायरिंग भी की

मंगलवार रात पांच हाइवा बालूमाथ रेलवे साइडिंग से कोयला डंप कर लौट रहे थे. इस दौरान सरधाबार जंगल में दर्जन भर हथियारबंद उग्रवादियों ने पांचों हाइवा को रोक लिया. उग्रवादियों ने हाइवा चालकों को नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट करने लगे. उग्रवादियों बारी-बारी से हाइवा की डीजल टंकी में गोली मार कर उनमें आग लगा दी. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए उन्होंने 20 से 25 राउंड फायरिंग भी की. घटनास्थल से लौट रहे उग्रवादियों ने यहां संगठन के नाम का पर्चा भी छोड़ा है. इसमें लिखा है : संगठन से आदेश के बिना डीवीसी कंपनी कोयला ढुलाई करती है, तो आगे भी फौजी कार्रवाई की जायेगी. आगजनी का शिकार हुए हाइवा चंदवा निवासी उत्कर्ष पांडेय, बालूमाथ के मकईयाटांड निवासी विकास यादव, बालूमाथ के पिंडारकोम निवासी बबलू यादव, फुसरो निवासी संपत कुमार सिंह और लातेहार के डीही निवासी मो अयूब अंसारी के बताये जाते हैं. इस संबंध में लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने कहा कि उग्रवादी संगठन जेपीसी के उग्रवादियों ने पांच हाइवा में आग लगा दी है. उग्रवादियों व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. कोल माइंस से बालूमाथ रेलवे साइडिंग के लिए वाहनों का परिचालन पुन: शुरू करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version