Ranchi : डोरंडा से 5 लाख का आभूषण चोर बिजली मिस्त्री गिरफ्तार, औरंगाबाद में बेच दी थी सोने की अंगूठी

डोरण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब पांच लाख के चोरी का उद्भेदन किया है. बता दें कि इससे संबंधित प्रेस वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी दी गयी. जानकारी हो कि बीते दिन शुक्रवार को पत्थर रोड मनीटोली डोरण्डा निवासी सुरेश विजय नामक व्यक्ति ने डोरंडा थाना में इस मामले से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी.

By Aditya kumar | April 9, 2023 10:42 PM

Crime In Ranchi: डोरण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब पांच लाख के चोरी का उद्भेदन किया है. बता दें कि इससे संबंधित प्रेस वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी दी गयी. जानकारी हो कि बीते दिन शुक्रवार को पत्थर रोड मनीटोली डोरण्डा निवासी सुरेश विजय नामक व्यक्ति ने डोरंडा थाना में इस मामले से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि एक अजीत नाम का इलेक्ट्रीशियन उनके घर बिजली का काम करने आया था. उस दिन उनके आलमीरा से करीब पांच लाख रुपये के सोने का आभूषण चोरी हो गया, जिसमें एक जोड़ा सोने का कंगन, एक सोने का चैन एवं पांच सोने की अंगूठी थी.

पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया

आरोप के अनुसार, चोरी वाले दिन के बाद से वह इलेक्ट्रीशियन अजीत कुमार भागा चल रहा है. दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने इलेक्ट्रीशियन अजीत कुमार को डोरंडा थाना बुलाया. हालांकि, आरोपी पुलिस के बुलावे पर पूछताछ के लिए पहुंचा और आरोपी से पूछताछ की गई. पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसके द्वारा दर्ज कराए गए बयान के आधार पर बीते दिन शनिवार की शाम उसके घर की तलाशी ली गई और वहां से एक जोड़ा सोने का कंगन और सोने का चेन बरामद कर लिया गया है.

Also Read: Shootout In Ranchi: किशोरगंज के गोलीकांड मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और खोखा बरामद

सोने की अंगूठी औरंगाबाद के एक आभूषण दुकान में 23 हजार रुपये में बेचा

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि सोने की अंगूठी को उसने बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊद नगर स्थित एक आभूषण दुकान में 23 हजार रूपए में बेच दिया है. हालांकि, बाकी के चोरी किए गए दो आभूषण आरोपी के पास ही थे. आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version