प्रशिक्षण के लिए रिम्स भेजे गये माइक्रोबायोलॉजिस्ट
इटकी : इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में स्थापित आइआरएल लैब के पांच माइक्रोबायोलॉजिस्ट व टेक्नीशियन को कोरोना जांच के प्रशिक्षण के लिए रिम्स भेजा गया है. प्रशिक्षण के बाद व आइसीएमआर से अनुमति के उपरांत इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में लगी आरटीपीसीआर मशीन से कोरोना की जांच शुरू कर दी जायेगी. यह जानकारी आरोग्यशाला के अधीक्षक डॉ […]
इटकी : इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में स्थापित आइआरएल लैब के पांच माइक्रोबायोलॉजिस्ट व टेक्नीशियन को कोरोना जांच के प्रशिक्षण के लिए रिम्स भेजा गया है. प्रशिक्षण के बाद व आइसीएमआर से अनुमति के उपरांत इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में लगी आरटीपीसीआर मशीन से कोरोना की जांच शुरू कर दी जायेगी. यह जानकारी आरोग्यशाला के अधीक्षक डॉ रंजीत प्रसाद ने दी. डॉ प्रसाद के अनुसार आरोग्यशाला में गंभीर टीबी मरीज को भर्ती के बाद 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जायेगा. इसके बाद उन्हें टीबी वार्ड भेजा जायेगा.