Jharkhand Naxal News: 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 5 नक्सली आज करेंगे सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित

हेमंत सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज 5 नक्सली सरेंडर करेंगे. सरेंडर करने वालों में 10 और 5 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल हैं. इससे पहले 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने सरेंडर किया था.

By Jaya Bharti | May 8, 2023 10:18 AM

झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज पांच इनामी नक्सली सरेंडर करेंगे. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 10 लाख के इनामी, जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू , 05 लाख के इनामी , सब-जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन, सब – जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब-जोनल कमांडर संतोष भुईया उर्फ सुकन और दस्ता सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल हैं.

झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष करेंगे सरेंडर

रविवार को 11 बजे ये सभी नक्सली, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. हाल ही में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के झारखंड में रीजनल कमेटी मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने भी सरेंडर किया था.

हेमंत सरकार की आत्मसमर्पण नीति से लगातार प्रभावित हो रहे हैं नक्सली

झारखंड में हेमंत सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. सरकार की इस नीति का उद्देश्य माओवादियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है. राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कई लाभ दिए जाते हैं. सरकार उन्हें बेहतर जिंदगी जीने का एक मौका दे रही है.

Also Read: Jharkhand Naxal News: चतरा मुठभेड़ में शामिल 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने किया सरेंडर

Next Article

Exit mobile version