16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से मिला बाइक चोरी करने वाले का सुराग

रांची. लालपुर थाना पुलिस की टीम ने राजधानी में बाइक चोरी करने वाले और बेचने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह के सरगना का नाम तनवीर आलम है. वह मूल रूप से खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र मस्जिद बस्ती बड़ा स्कूल के समीप का रहने वाला है. वर्तमान में वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड में रहता है. वह वर्ष 2020 में मोबाइल चोरी के केस में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अन्य आरोपियों में अर्जुन महतो उर्फ चितरंजन महताे (21 वर्ष), बासुदेव दास (19 वर्ष), रौशन दास (19 वर्ष) और भरत दास (19 वर्ष) शामिल हैं. सभी आरोपी तुपुदाना ओपी क्षेत्र के देवगाई के रहनेवाले हैं. यह जानकारी मंगलवार की सुबह 10 बजे लालपुर थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक और एक स्कूटी बरामद की गयी है. इसके अलावा एक स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया है. सिटी एसपी के अनुसार शुभ नारायण उपाध्याय की शिकायत पर बाइक चोरी की घटना को लेकर लालपुर थाना में दो दिसंबर को केस दर्ज किया गया था. केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल किया. जिसके आधार पर एक आरोपी की पहचान कर छापेमारी के बाद सबसे पहले तनवीर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह शहर के विभिन्न इलाके से बाइक की चोरी करता है. इसके बाद गूगल की मदद से पुरानी बाइक का नंबर हासिल कर चोरी की बाइक का नंबर बदलकर बेच देता है. उसने बताया कि चोरी की बाइक की बिक्री शहर के बाहर की जाती है. इसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों को छापेमारी कर पकड़ा और चोरी की बाइक बरामद की. गिरोह के लोग विभिन्न थाना क्षेत्र से करते थे बाइक की चोरी सिटी एसपी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ और जांच में पता चला कि आरोपी कोतवाली, सदर और लालपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों से बाइक की चोरी करने के बाद इसे बेच देते थे. आरोपियों को फिर से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा, ताकि चोरी की गयी अन्य बाइक के संबंध में जानकारी एकत्र कर उसे बरामद किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें