रांची. टीबी मुक्त अभियान के तहत सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंडों को कम से कम पांच पंचायतों को टीबी बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया. पंचायतों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया गया. सभी को आदेश दिया गया कि इस वर्ष के अंत तक हर प्रखंड को कम से कम अपने इलाके के पांच पंचायतों को टीबी फ्री करना है. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने की. बैठक में रांची जिला के सभी प्रखंडों के टीबी सुपरवाइजर और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शामिल हुए. बिना अधिकृत छुट्टी के अवकाश पर नहीं जाने का निर्देश रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड और अंचल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बैठक की. अधिकारियों ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और कार्यस्थल पर संवेदनशीलता के साथ काम करने का निर्देश दिया. कर्मचारियों को कार्य अवधि के दौरान हर हाल में कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया. वहीं, बिना अधिकृत छुट्टी के अवकाश पर नहीं जाने का निर्देश भी दिया गया. आम जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निबटारा करने और समस्याओं को लेकर लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखने के लिए कहा गया. प्राथमिकता के साथ लोगों की समस्याएं सुनने और उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है