Cycling: झारखंड के पांच खिलाड़ी का चयन एशियाइ ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में

पांच खिलाड़ियों का चयन एशियाइ ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:38 PM
an image

रांची. साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दो दिवसीय 44वीं साइकिलिंग सलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन सात व आठ जनवरी को किया गया था. इस प्रतियोगिता में झारखंड से 17 खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिसमें पांच खिलाड़ियों का चयन एशियाइ ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है. इसमें सरिता कुमारी, आमिर रियाज, नारायण महतो, विकास उरांव और सबीना कुमारी शामिल हैं. पांचों खिलाड़ी एशियाइ चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन खिलाड़ियों के चयन होने पर सभी को सांसद विजय हांसदा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यख मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version