झारखंड में 6 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, रांची के पांच थाना में आम लोगों की इंट्री बंद
Jharkhand News, Ranchi News, Police Stations Closed for General People, Coronavirus Infection in Police, Coronavirus Pandemic : रांची : झारखंड की राजधानी रांची में 6 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद 5 थाना में आम लोगों की इंट्री पर रोक लगा दी है. रांची के नये एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि अरगोड़ा, बरियातू, धुर्वा, हिंदपीढ़ी और चुटिया थाना में आम लोगों का प्रवेश कुछ समय के लिए बंद रहेगा.
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में 6 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद 5 थाना में आम लोगों की इंट्री पर रोक लगा दी है. रांची के नये एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि अरगोड़ा, बरियातू, धुर्वा, हिंदपीढ़ी और चुटिया थाना में आम लोगों का प्रवेश कुछ समय के लिए बंद रहेगा.
इन थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. हालांकि, उन्होंने का है कि थाना में कामकाज बाधित नहीं होगा. आम लोग अपनी शिकायत थाना के गेट पर दे सकते हैं. थाना में पहुंचने वाले लोगों से पुलिस अपील कर रही है कि वे थाना के गेट पर पर ही अपना आवेदन देकर लौट जायें.
एसएसपी ने बताया कि सामाजिक दूरी और सुरक्षा संबंधित निर्देशों का अनुपालन करते हुए पुलिसकर्मी मेन गेट पर ही शिकायतकर्ता से बात करेंगे. कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आनेवाले करीब 100 पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग चिह्नित किये गये हैं. सभी की मेडिकल जांच करायी जा रही है.
Also Read: JAC 10th, 12th Result 2020 से पहले आया JAC Class 11th result 2020, पास हुए 95.53 फीसदी बच्चे
इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छह पुलिसकर्मी के संपर्क में आनेवाले पुलिसकर्मी जो थाना, बैरक या अपने घर में रहते हैं. उन्हें वहीं पर रहने का निर्देश दिया गया है. सभी चिह्नित पुलिसकर्मी जहां हैं, वहीं रहेंगे. पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच रिपोर्ट आने और उनके संक्रमित नहीं पाये जाने की स्थिति में ही उनसे सामान्य ड्यूटी ली जायेगी.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार (4 जुलाई, 2020) को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में खूंटी के एक पुरुष और साहिबगंज की एक महिला की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. वहीं, जमशेदपुर में भी एक बुजुर्ग की टीएमएच में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गयी.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्देश
राजधानी में छह पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि रांची जिला बल में 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस पदाधिकारी और जवानों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है. उन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से फेस मास्क, सैनिटाइजर व सुरक्षा से संबंधित अन्य उपाय के प्रयोग का निर्देश दिये गये हैं.
Posted By : Mithilesh Jha