नकली शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब भर कर लग्जरी गाड़ियों से तस्करी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने गुरुवार को पिठोरिया के ओयना गांव से इस गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कांके : ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब भर कर लग्जरी गाड़ियों से तस्करी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने गुरुवार को पिठोरिया के ओयना गांव से इस गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह का सरगना बालमुकुंद कुमार उर्फ राहुल शर्मा रांची के टाटीसिलवे स्थित आदर्शनगर का रहनेवाला है. पुलिस ने करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की नकली शराब भी बरामद की है. इस शराब की तस्करी बिहार, बंगाल, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में की जाती थी. गिरफ्तार तस्करों के पास से महंगी सात लक्जरी कारें और एक वैन भी जब्त की गयी है
इस पूरी कार्रवाई में अहम बात यह है कि तस्कर 17 ब्रांड के नकली शराब बनाते थे. इनमें ब्लैक डाॅग, टीचर्स, वैट-69, 100 पाइपर्स जैसी महंगी शराब का डुप्लीकेट शराब भी बरामद की गयी है. इसके अलावा आफ्टर डार्क, सिग्नेचर, ब्लेंडर प्राइड, किंग गोल्ड, बेरल सैलेक्ट, बुलेट, राॅयल चैलेंज, मैकडावेल, किंग गोल्ड-2, किंगफिशर (बीयर), इंपीरियल ब्लू जैसी कम कीमत की अवैध शराब भारी मात्रा में बरामद की गयी है. वहीं, बड़ी मात्रा में सील व पैक के लिए काॅर्क, विभिन्न ब्रांड के रैपर, खाली बोतलें और पैकिंग के सामान भी बरामद किये गये हैं.
ये हुए गिरफ्तार
राहुल शर्मा (पिता : मोहन कुमार, आदर्शनगर, टाटीसिलवे, रांची)
गौतम कुमार (पिता : श्रीनिवास शर्मा, विद्युत काॅलोनी, हरिओम सिटी, रांची)
बिट्टू कुमार (पिता : सुधीर शर्मा, जहानाबाद, बिहार)
तापस मंडल (पिता : अनादि मंडल, पुरुलिया, प बंगाल)
नितई बनर्जी (पिता : मोहित बनर्जी, पुरुलिया, प बंगाल)
30 लाख रुपये की नकली शराब बरामद
बिहार, बंगाल और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में तस्करी की जाती थी, कई लग्जरी वाहन बरामद
Post by : Pritish Sahay