Ranchi News : सदर अस्पताल में पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिया योगदान

सदर अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी विभाग के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों ने योगदान दिया है. इनमें तीन फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, एक न्यूरो सर्जन और एक यूरोलॉजिस्ट शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:43 AM

रांची (मुख्य संवाददाता). सदर अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी विभाग के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों ने योगदान दिया है. इनमें तीन फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, एक न्यूरो सर्जन और एक यूरोलॉजिस्ट शामिल हैं. इन डॉक्टरों के साथ-साथ चयनित अन्य नौ विशेषज्ञ डॉक्टर भी शीघ्र योगदान देंगे. इनमें क्रिटिकल केयर के दो, शिशु के पेट रोग विशेषज्ञ, दो न्यूरो सर्जन और दो कार्डियोलॉजिस्ट भी शामिल हैं. इन सभी डॉक्टरों को आयुष्मान भारत योजना के फंड से प्रत्येक केस पर फीस मिलेगी. वहीं, प्रोसिज्योर की फीस भी आयुष्मान योजना से दी जायेगी. सदर अस्पताल प्रबंधन ने करार में चयनित डॉक्टरों से स्पष्ट किया है कि एक महीना के अंदर अगर सेवा संतोषजनक नहीं पायी जाती है, तो 30 दिन का नोटिस देकर करार समाप्त कर दिया जायेगा. चयनित डॉक्टर स्थायी सेवा का दावा नहीं करेंगे. जिन डॉक्टरों ने अपना योगदान सदर अस्पताल में नहीं दिया है, उनके लिए अंतिम तिथि 10 जनवरी तय की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version