city news : सीसीएल की चार खदानों को फाइव स्टार रेटिंग
दिल्ली में कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की उपस्थिति में मिला पुरस्कार
रांची. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की चार खुली खदानों (मगध, अम्रपाली, नॉर्थ उरीमारी और अशोका) को कोयला एवं लिग्नाइट खदानों के लिए 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार मिला है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की उपस्थिति में यह पुरस्कार दिया गया. सीसीएल की ओर से सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी सतीश कुमार झा और हरीश दुहान ने पुरस्कार प्राप्त किया. 5-स्टार रेटिंग खदानों द्वारा स्थायी खनन प्रथाओं, पर्यावरणीय मानदंडों के अनुपालन और सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान के लिए दिया जाता है. सीएमडी ने कहा कि सीसीएल पर्यावरणीय और सामाजिक जिम्मेदारी के उच्चतम मानकों के पालन के लिए प्रतिबद्ध है. यह पुरस्कार सीसीएल की स्थायी खनन की दिशा में जारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
एनटीपीसी कोल माइंस ने स्टार रेटिंग पुरस्कार जीता
एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) की तलाईपल्ली और दुलांगा कोयला खदान को वर्ष 2022-23 के लिए फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार भारत सरकार के कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी और कोयला व खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव, एनएमएल के सीइओ अनिमेष जैन, तलाईपल्ली के परियोजना प्रमुख एएस यादव और दुलंगा के परियोजना प्रमुख बीआर प्रसून को 21 अक्तूबर को नयी दिल्ली में आयोजित कोयला खदानों की वार्षिक स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया. भारत की कुल 384 कोयला खदानों ने इस प्रतिष्ठित स्टार रेटिंग पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा की. इनमें से 43 कोयला खदानों को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है