Loading election data...

झामुमो के महाधिवेशन में पांच राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा, राजधानी में लगेंगे 50 तोरण द्वार

झामुमो का 12वां केंद्रीय महाधिवेशन हरमू स्थित सोहराय भवन में होगा. इसके लिए 50 प्रवेश द्वार बनाये जा रहे हैं. जिसमें प्रतिनिधियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज के साथ किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 12:12 PM

रांची : झामुमो का 12वां केंद्रीय महाधिवेशन 18 दिसंबर को हरमू स्थित सोहराय भवन में होगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को आयोजन व स्वागत समिति की बैठक हुई. इसमें महाधिवेशन में शामिल होने आ रहे प्रतिनिधियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज के साथ करने का निर्णय लिया गया. झामुमो की ओर से महाधिवेशन के लिए राजधानी में 50 तोरण द्वार बनाये जायेंगे. जगह-जगह झंडा, पोस्टर व बैनर से सजाया जायेगा.

पार्टी के केंद्रीय महासचिव व स्वागत समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि महाधिवेशन में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार व असम के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. यह पूछे जाने पर कि महाधिवेशन में कितने प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे?

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर गाइडलाइन में लगातार बदलाव हो रहा है. ऐसे में महाधिवेशन के 72 घंटे पूर्व इसकी जानकारी दी जा सकती है. हालांकि, कोविड संक्रमण को लेकर अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड की स्थिति अच्छी है. बैठक में आयोजन एवं स्वागत समिति के सदस्य विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, नंद किशोर मेहता, प्रो अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, अमित कुमार, महुआ माजी, मुस्ताक आलम, हेमलाल मेहता, सुशीला एक्का, मधु मंसुरी हंसमुख समेत अन्य लोग मौजूद थे.

प्रतिनिधियों को पंजीयन कराने का निर्देश :

केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने आदेश जारी कर केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जिलाध्यक्ष व सचिव को 12 दिसंबर तक पंजीयन कराने का निर्देश दिया है. प्रतिनिधि शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने काे कहा गया है. 15 दिसंबर को महाधिवेशन में शामिल होनेवाले प्रतिनिधियों का परिचय पत्र जारी किया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version