19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पांच विद्यार्थियों को अब ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ने का मिलेगा मौका

ब्रिटिश सरकार के सहयोग से हर साल झारखंड के पांच विद्यार्थियों को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ने का मौका मिलेगा. एसटी, एससी, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की ख्वाहिश ब्रिटेन में पूरी होगी. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही.

Ranchi news: ब्रिटिश सरकार के सहयोग से हर साल झारखंड के पांच विद्यार्थियों को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ने का मौका मिलेगा. एसटी, एससी, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की ख्वाहिश ब्रिटेन में पूरी होगी. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में कही. वे ‘शेवनिंग-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप’ को लेकर ब्रिटिश हाइकमीशन के साथ हो रहे एमओयू कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

छात्रवृत्ति को लेकर पहली बार ऐतिहासिक एमओयू

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पारदेशीय छात्रवृत्ति को लेकर पहली बार ऐतिहासिक एमओयू हुआ है. झारखंड के युवा मेहनती और प्रतिभावान होते हैं. गरीबी इन प्रतिभाओं के आड़े न आये इसके लिए मरांग गोमके स्कॉलरशिप योजना शुरू की गयी है. इसके तहत 25 युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए जानेवाले झारखंड के युवा केवल छात्र नहीं, बल्कि यंग एंबेसडर भी हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में राज्य के आठ खिलाड़ियों ने देश को पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. राज्य सरकार युवाओं की प्रतिभा को नया आयाम देने के लिए काम कर रही है.

पूरी दुनिया देख रही झारखंड और झामुमो का संघर्ष

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में सोलर एनर्जी और क्लाइमेट चेंज आदि क्षेत्रों में काफी आगे बढ़ने की संभावना है. प्रधानमंत्री ने 2070 तक नेट कार्बन एमीशन को जीरो करने में देश की प्रतिबद्धता जतायी है. उन्होंने 2030 तक देश की नॉन फॉसिल एनर्जी कैपेसिटी को 500 गीगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. झारखंड भी उसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की योजना पर काम कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कैंब्रिज विवि के म्यूजियम राज्य के वीर शहीदों, झामुमो व गुरुजी के संघर्ष और आदिवासी जीवन के बारे में जानकारी दिये जाने की सराहना की. कहा कि उस म्यूजियम के कारण आज झारखंड और झामुमो का संघर्ष पूरी दुनिया देख रही है.

झारखंड बहुत खूबसूरत, निवेश की संभावनाएं

कार्यक्रम के दौरान ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को सराहा. कहा कि झारखंड की वादियां बहुत खूबसूरत हैं. राज्य में निवेश की भी असीम संभावनाएं हैं. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, हफीजुल हसन अंसारी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, कल्याण सचिव केके सोन समेत अन्य उपस्थित थे.

ब्रिटिश उच्चायोग ने निवेश की संभावना देखी

ब्रिटिश उच्चायोग ने झारखंड में निवेश की संभावनाओं को तलाशा. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में ब्रिटिश उच्चायोग एवं राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच राउंड टेबल मीटिंग हुई. बैठक में उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा में अंग्रेजी विषय पर बल, सौर ऊर्जा का विकास, क्लीन एनर्जी, जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद, इलेक्ट्रॉनिक मोटर व्हीकल सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं एवं सभी सेक्टर पर राज्य सरकार की नीतियों से संबंधित विस्तृत जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों ने बात रखी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की काफी संभावनाएं हैं. निवेशकों को राज्य सरकार पूरा मदद कर रही है. सीएम ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें