Ranchi Crime News : रांची की महिला थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित, कोतवाली थानेदार के निलंबन की अनुशंसा
अपर बाजार स्थित कन्या विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में संबंधित स्कूल की प्राचार्या से शिकायत मिलने के बाद भी लापरवाही बरतने को लेकर आइजी अखिलेश झा ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें कोतवाली थाना के एएसआइ सनातन हेम्ब्रम व मुंशी अविनाश कुमार के अलावा महिला थाना की एएसआइ उषा कुमारी और वहां की थाना स्टाफ उर्मिला कोरबा शामिल हैं.
रांची़ अपर बाजार स्थित कन्या विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में संबंधित स्कूल की प्राचार्या से शिकायत मिलने के बाद भी लापरवाही बरतने को लेकर आइजी अखिलेश झा ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें कोतवाली थाना के एएसआइ सनातन हेम्ब्रम व मुंशी अविनाश कुमार के अलावा महिला थाना की एएसआइ उषा कुमारी और वहां की थाना स्टाफ उर्मिला कोरबा शामिल हैं. वहीं, इसी मामले में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची की महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को निलंबित कर दिया. इसके अलावा कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा के निलंबन व विभागीय कार्यवाही के लिए रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे से अनुशंसा की है. डीआइजी ने कहा कि एसएसपी का अनुशंसा देखने के बाद वे आगे की कार्यवाही करेंगे. उक्त छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे.
महिला थाना और कोतवाली थाना के पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर
आइजी अखिलेश झा ने घटना के बाद जांच के दौरान यह पाया कि सात दिसंबर को कन्या विद्यालय की प्राचार्या सबसे पहले सुबह 7:00 बजे शिकायत करने खुद महिला थाना गयी थीं. लेकिन वहां पर उन्हें बताया गया कि महिला थाना में सिर्फ पति-पत्नी के मामलों का निबटारा होता है. इसके बाद आवेदन पर महिला थाना की जगह संबंधित महिला पुलिसकर्मी द्वारा कोतवाली थाना लिख दिया गया. फिर प्राचार्या से कहा गया कि आप कोतवाली थाना जाकर आवेदन दें. वहीं से कार्रवाई होगी. इसके बाद प्राचार्या सात दिसंबर को ही सुबह करीब 10:30 बजे कोतवाली थाना पहुंचीं. उन्होंने वहां पर ओडी इंचार्ज को आवेदन दिया. आवेदन लेकर उन्होंने मुंशी को दे दिया. इसके बाद आवेदन की प्रति के पीछे एक मोबाइल नंबर लिखकर प्राचार्या को यह कहते हुए दे दिया गया कि आप इस मामले में फोन कर पूछते रहियेगा. साथ ही दोनों थाना के कनीय पुलिसकर्मियों ने अपने सीनियर अफसर को मामले की कोई जानकारी नहीं दी. दोनों ही थानों के कर्मियों द्वारा प्राचार्या की गंभीर शिकायत को हल्के में लिया. प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गयी, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है. इसको गंभीर मानते हुए आइजी ने महिला थाना और कोतवाली थाना के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.सदर अस्पताल के पास छात्रा से छेड़खानी करनेवाले का मिला फुटेज, 5000 इनाम की घोषणा
राजधानी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है. फुटेज के आधार पर मंगलवार को पुलिस टीम ने आरोपी को पहचानने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा धुंधला आया है. घटना के दौरान वह वहां से पैदल ही गुजर रहा था. पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. लेकिन आरोपी के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी. इधर, आरोपी की पहचान और उसके बारे में सुराग देने के लिए लोअर बाजार थानेदार दयानंद कुमार ने मंगलवार रात 5000 रुपये इनामी की घोषणा की है.16 दिसंबर की है
घटना
उक्त घटना 16 दिसंबर की है. एक छात्रा अपने कॉलेज से निकलने के बाद सर्जना चौक की ओर जा रही थी. तब सदर अस्पताल के समीप एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा के शोर मचाने पर कुछ लोग वहां जमा हो गये. तब आरोपी ने छात्रा के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे देख लेने की धमकी दी. इसके बाद वह वहां से भाग निकला. घटना को लेकर एक अस्पताल में पदस्थापित छात्रा के पिता ने लोअर बाजार थाने में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में तत्काल केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी. मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश और जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है