21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय चोरी कर ले जा रहे पांच चोर पकड़े गये

थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजा टोली से गाय चोरी कर ले जा रहे पांच चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

प्रतिनिधि, नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजा टोली से गाय चोरी कर ले जा रहे पांच चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मामले में गाय के मालिक उमेश गोप ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उमेश के अनुसार शनिवार की अहले सुबह चार बजे सोकर उठा तो पड़ोसी ने बताया कि उसकी गाय को दो युवक नदी की ओर ले जा रहे हैं. ग्रामीणों के साथ उमेश उनके पीछे गया तो दोनों आरोपी गाय छोड़कर भागने लगे. सभी ने घेरकर दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ में नदी के दूसरे ओर तीन अन्य साथी होने की बात उन्होंने कही. जिसके बाद ग्रामीणों ने योजनाबद्ध तरीके से नदी के दूसरे ओर से दो व पोखर टोली से एक युवक को पकड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने पांचों आरोपियों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये चोरों में कुरैशी मोहल्ला के मोहम्मद छोटू कुरैशी, खिजरी बस्ती निवासी साहिल कच्छप व तीन अन्य शामिल हैं. पकड़े गये चोर पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है. तीन लाख में मामला रफा-दफा करने को कहा : उमेश ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने उन्हें प्रलोभन देने का प्रयास किया. बताया कि चोरों ने कहा तीन महीना पहले जेल से छूटे हैं. दोबारा जेल जाने से क्या होगा, फिर छूट जायेंगे. उन्होंने कहा की तीन लाख रुपये लेकर मामला रफा-दफा कर दें. तीन साल में 50 मवेशियों की चोरी : ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन सालों में गांव से 50 से अधिक मवेशियों की चोरी हो चुकी है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुकी हैं. लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण किसान आक्रोशित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें