Ranchi News: एचइसी में डेढ़ वर्ष बाद पांच टन फर्नेस चालू
Ranchi News : एचइसी के प्लांटों में फिर से उत्पादन शुरू हो गया है. वहीं करीब डेढ़ वर्ष बाद फर्नेस भी चालू किया गया.
रांची. एचइसी के प्लांटों में फिर से उत्पादन शुरू हो गया है. वहीं करीब डेढ़ वर्ष बाद फर्नेस भी चालू किया गया. इस संबंध में प्लांट के अधिकारी ने बताया कि एफएफपी में लगे पांच टन फर्नेस को फिर से शुरू किया गया है. इससे प्लांट में फिर रौनक लौट आयी है. वहीं अन्य मशीनों को दुरुस्त करने की कोशिश जारी है.
एक वर्ष से सप्लाई कर्मी आंदोलनरत थे
मालूम हो कि गंभीर आर्थिक संकट के कारण पिछले एक वर्ष से सप्लाई कर्मी आंदोलनरत थे. वहीं इससे पूर्व ही कार्यशील पूंजी के अभाव में प्लांटों में उत्पादन ठप पड़ा था. प्रबंधन के प्रयास से फिर प्लांटों में कार्य शुरू किया गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जब तक भारी उद्योग मंत्रालय एचइसी को आर्थिक मदद नहीं करेगा, तब तक एचइसी में सुचारू उत्पादन नहीं हो सकता है. एचइसी के पास वर्तमान में एक हजार करोड़ से अधिक का कार्यादेश है, जो कार्यशील पूंजी के अभाव में नहीं हो रहा है. वहीं मशीनों की क्षमता कम होने से लागत अधिक आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है