पांच महिला पत्रकारों को किया गया सम्मानित
रांची प्रेस क्लब के सभागार में दिवंगत पत्रकार सुधा सिन्हा की पहली पुण्यतिथि पर पत्रकार सम्मान समारोह हुआ.
रांची. पद्मश्री वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त ने कहा कि पत्रकारिता का काम आसान नहीं है. खासकर महिलाओं के लिए रांची जैसी जगह पर, जिस वक्त सुधा सिन्हा ने पत्रकारिता की शुरुआत की थी. वह दौर कितना कठिन रहा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. बावजूद इसके सुधाजी ने उस परिस्थिति में भी बेहतर कर दूसरों के लिए प्रेरणा बनीं. वैसे भी महिलाएं सजगता के साथ कार्य का निर्वहन करती हैं. श्री दत्त को बुधवार को रांची प्रेस क्लब के सभागार में दिवंगत पत्रकार सुधा सिन्हा की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में तरक्की के लिए मार्गदर्शन के साथ-साथ व्यक्ति के मन में आगे बढ़ने की ललक का होना भी जरूरी है. वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह ने कहा कि जिस समय सुधा सिन्हा ने पत्रकारिता को चुना, उस समय महिला पत्रकारों के लिए रांची में अनुकूल दौर नहीं था. फिर संघर्ष और सक्रियता के बल पर उन्होंने अपनी पहचान बनायी. वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि सुधाजी का व्यक्तित्व सहज और सरल था. अपनत्व का भाव रखती थीं. इस अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह में पांच महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इसमें सोनाली दास को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, नीलू मिश्रा को यूथ अचीवर, रेखा पाठक को एक्सीलेंस अवार्ड, महिमा सिंह को बेस्ट राइजिंग और आलिया नाज को यूथ जर्नलिस्ट के पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम का आयोजन सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन और सचिव अमरकांत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है