नगर विकास विभाग के पांच वर्षों के कार्यकाल की जांच हो : झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नगर विकास विभाग के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल की जांच कराने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2020 1:47 AM

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नगर विकास विभाग के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल की जांच कराने का आग्रह किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि जांच होगी, तो मंत्री से लेकर संतरी तक जेल में होंगे. पिछले पांच साल में जुडको को लूट की छूट मिली हुई थी. पूर्ववर्ती सरकार व प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से आज हम नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

मानसून की पहली बारिश में ही नाली का पानी सड़कों पर आ गया. रांची में सड़क से ऊपर नाली है. पिछले पांच वर्षों में नगर विकास में हुए सभी काम जांच के घेरे में आने चाहिए. पूर्ववर्ती सरकार में बड़ा तालाब की सफाई तीन बार की गयी, लेकिन आज भी वही स्थिति बनी हुई है. फिर से नया टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसी प्रकार तालाबों के सौंदर्यीकरण में भी लूट हुई. जुडको एक ऐसी संस्था है, जिसके पास ना तो प्रबंधन है और ना ही अभियंत्रण. यह केवल लूट का अड्डा है.

कांटा टोली की बदहाली को लेकर भी जुडको ही दोषी है. बिना प्लानिंग के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के घर को तोड़ दिया गया. अब प्रोजेक्ट को रद्द करने की बात हो रही है. इसका जवाब कौन देगा? श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कोयले की नीलामी के नाम पर नया खेल शुरू कर दिया गया है. बाबूलाल मरांडी का अब नया चेहरा सामने नजर आ रहा है. पहले वह जिस भाजपा सरकार की आलोचना किया करते थे, आज उसी की सराहना कर रहे हैं.

चीन के सामानों के बहिष्कार पर भाजपा का दोहरा चरित्र

झामुमो ने चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार मामले में भाजपा पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है. कहा कि एक तरफ भाजपा की ओर से पूरे देश में चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार करने की अपील की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के गोड्डा जिला में अडानी कंपनी द्वारा स्थापित किये जा रहे पावर प्लांट के निर्माण व तकनीकी सहयोग के लिए चीनी कंपनी को ठेका दिया गया है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version