दीपावली-छठ में विमान से रांची आना होगा महंगा, टिकट के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली
आम दिनों में जहां दिल्ली से रांची का औसत किराया 5200 रुपये प्रति व्यक्ति रहता है. वहीं 11 नवंबर को दिल्ली से रांची का किराया लगभग 12000 से 16,401 रुपये पहुंच गया है.
Flight Fare Expensive: दीपावली में देश के विभिन्न शहरों से रांची आने वाले लोगों को महंगा हवाई आरक्षित करना पड़ रहा है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता व गोवा आदि शहरों से रांची आने वाले लोगों को आम दिनों की अपेक्षा दोगुणा से अधिक मूल्य पर टिकट लेना पड़ रहा है. दीपावली 12 नवंबर को है. आम दिनों में जहां दिल्ली से रांची का औसत किराया 5200 रुपये प्रति व्यक्ति रहता है. वहीं 11 नवंबर को दिल्ली से रांची का किराया लगभग 12000 से 16,401 रुपये पहुंच गया है.
11 नवंबर को रांची आने वाले फ्लाइटों में टिकट की दर
-
दिल्ली-रांची : 11,991 से 16401 रुपये
-
मुंबई-रांची : 10520 से 21370 रुपये
-
बेंगलुरु-रांची : 12352 से 18832 रुपये
-
कोलकाता-रांची : 4114 से 13161 रुपये
-
अहमदाबाद-रांची : 15457 से 25329 रुपये
-
हैदराबाद-रांची : 11913 से 20407 रुपये
-
चेन्नई-रांची : 11898 से 24988 रुपये
-
गोवा-रांची : 14285 से 15037 रुपये
-
पुणे-रांची : 16863 से 31530 रुपये
त्योहारी सीजन में विमानों का उचित किराया रखा जाये : चेंबर
झारखंड चेंबर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के रीजनल सेल्स हेड राजकुमार भट्टाचार्या व अपूर्वा सान्याल की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में हुई. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि शहर को नयी विमान सेवाओं की जरूरत है. इनमें मुख्यतः रांची से हैदराबाद, रांची से जयपुर, रांची से सिलीगुड़ी/गुवाहाटी, रांची से वाराणसी/अमृतसर, रांची से सूरत, रांची से रायपुर और रांची से इंदौर शामिल हैं. बैठक में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया गया. साथ ही त्योहारी सीजन में विमानों का उचित किराया रखने की बात कही गयी. मौके पर आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, परेश गट्टानी, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, ज्योति कुमारी, संजय अखौरी, साहित्य पवन, श्रवण राजगढ़िया, कौशल मित्तल, अनीस सिंह, भानू मंडल, संजीव पोद्दार, अनिल सोनी, दिलीप कुमार, किशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.