25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: कोरोना संक्रमण घटते ही बढ़ा विमान किराया, जानें किस रूट पर कितना

कोरोना संक्रमण के मामले घटते ही हवाई यात्रा महंगी हो चली है. पहले रांची से दिल्ली जाने व आने, दोनों का टिकट 4500 रुपये में बन रहा था लेकिन अब एक ही तरफ का किराया इससे ज्यादा हो गया है. अब अधिकतर लोग ट्रेन से सफर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं

रांची: कोरोना के मामलों में कमी, वर्क फ्रॉम होम खत्म होने और विवाह का लग्न शुरू होने सहित अन्य कारणों से हवाई यात्रा महंगी हो चली है. इस साल जनवरी में रांची से दिल्ली जाने व आने, दोनों का टिकट 4500 रुपये में बन रहा था. वहीं, अब एक तरफ का किराया इससे अधिक हो गया है. यही वजह है कि कुछ दिन पहले तक विमान से सफर करनेवाले निम्न मध्यमवर्गीय लोग अब ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं.

रांची से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई सहित अन्य जगहों पर जानेवाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. अब ट्रेनों में भी आसानी से टिकट नहीं मिल रहा है. विमानों का किराया इतना क्यों बढ़ा, इस बारे में विमानन कंपनियों के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि फ्यूल की कीमत में काफी इजाफा हो गया है. टिकट एजेंटों का कहना है कि इन दिनों यात्रियों का आवागमन काफी बढ़ गया है. इससे कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है.

विमानों का रूट जनवरी 2022 मौजूदा किराया

रांची-दिल्ली 3562 -3970 7341 तक

रांची-मुंबई 3563 5137-6608 तक

रांची-चेन्नई 5638 9863

रांची -पटना 2000 6503

आंकड़े बोलते हैं फरवरी 2022 में

3000 यात्रियों ने विमानों से उड़ान भरी, 20 विमानों का परिचालन हुआ था

अप्रैल 2022 में अब तक 4000 यात्री उड़ान भर चुके हैं और 30 विमानों का परिचालन हो रहा है.

ट्रेन यात्रियों की संख्या बढ़ी

कोरोना संक्रमण का मामला कम होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ट्रेनों को एलएचबी कोच में तब्दील कर रहा है. वहीं, प्रतीक्षा सूची वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.

देवराज बनर्जी, रांची रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें