आधुनिक नर्सिंग की जनक थीं फ्लोरेंस नाइटिंगल
चर्च रोड (बहुबाजार) स्थित संत बरनाबास अस्पताल में बुधवार को नर्सिंग डे मनाया गया.
रांची. चर्च रोड (बहुबाजार) स्थित संत बरनाबास अस्पताल में बुधवार को नर्सिंग डे मनाया गया. संत बरनाबास अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य ममता सोरेन ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगल आधुनिक नर्सिंग की जनक थीं और उनके जन्मदिवस के अवसर पर ही पूरी दुनिया में नर्सिंग डे मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल काउंसिल और नर्सेस नामक संस्था काम कर रही है. भारत भी इसका सदस्य है. इसका थीम है हमारी नर्से हमारा भविष्य. नर्सिंग सेवा से जुड़ा कार्य है और इसमें नर्सों की भूमिका अहम है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी संख्या में नर्सें कार्यरत हैं जो दिन-रात सेवा में तत्पर रहती हैं. आज नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2019-23 की 34 छात्राओं को विदाई दी गयी. जबकि सत्र 2023-27 की 33 छात्राओं ने शपथ ली. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये. नर्सिंग सेवा के महत्व को रेखांकित करता लघु नाटक, गीत, डांस की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर उपप्राचार्य रंजना सोरेन, कॉलेज के सचिव डॉ केनेथ, कोषाध्यक्ष रेव्ह सामुएल नाग, रेव्ह सामुएल भुइयां, सीडीइएस सचिव सैमसन आरोहण, जौली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है