नगर कीर्तन शोभायात्रा में बरसे फूल
सिख समाज का तीन दिवसीय कार्यक्रम नगर कीर्तन यात्रा के साथ शुरू हुआ.
रांची. सिख समाज का तीन दिवसीय कार्यक्रम नगर कीर्तन यात्रा के साथ शुरू हुआ. शुक्रवार सुबह कृष्णानगर कॉलोनी में नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की देखरेख में नगर कीर्तन शुरू हुआ. सुसज्जित वाहन पर श्री गुरु ग्रंथ साहब को विराजमान किया गया. निशानची और पंच प्यारे की अगुवाई में नगर भ्रमण कराया गया. गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में निशानची हरविंदर सिंह मिड्ढ़ा, जीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह चुचरा, रविंदर सिंह और पंच प्यारे स्वर्णदीप सिंह, अमरजीत सिंह मुंजाल, कंवलजीत सिंह मिड्ढ़ा, रमनदीप सिंह और अमन सिंह माकन शामिल थे. महिला सत्संग सभा की सदस्य रास्ते की सफाई और जल छिड़काव कर रही थीं. नगर कीर्तन शोभायात्रा को गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से शुरू होकर कृष्णा नगर कॉलोनी क्षेत्र में नगर कीर्तन शोभायात्रा भ्रमण किया. सत्संग सभा की कीर्तन मंडली की पाली मुंजाल, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर,इंदु पपनेजा, मंजीत कौर एवं बबिता पपनेजा ने शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल और सचिव अर्जुन देव मिड्ढा ने निशानची और पंच प्यारे को सरोपा देकर सम्मानित किया.
शोभायात्रा का किया गया स्वागत
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने नगर कीर्तन शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति के स्वागत शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और रांची लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय शामिल थे. वहीं बहावलपुरी पंजाबी समाज, महिला समिति ने पुष्प वर्षा किये. श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति ने शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि तीन दिवसीय समागम के तहत शनिवार को रात आठ से 11:30 बजे तक और रविवार सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. इसमें जालंधर रागी जत्था के भाई नवप्रीत सिंह, बीबी तरनप्रीत कौर शबद गायन, कीर्तन और गुर वाणी प्रस्तुत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है