Loading election data...

वायु को प्रदूषित कर रहे फ्लाई ऐश

फ्लाई ऐश के सुरक्षित परिवहन नहीं होने से परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:07 PM

खलारी. एनटीपीसी टंडवा से फ्लाई ऐश का सुरक्षित परिवहन नहीं किया जा रहा है. एसएच-सात हजारीबाग-बिजुपाड़ा रोड में भाया खलारी परिवहन किया जा रहा है. प्रतिदिन दर्जनों ट्रेलर से दिन-रात फ्लाई ऐश का ढुलाई जारी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद तथा झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के संज्ञान में आने के बावजूद फ्लाई ऐश का असुरक्षित परिवहन जारी है. गीला फ्लाई ऐश वाहनों से सड़क पर गिरता रहता है. सूखने के वह वाहनों के चक्के में लगकर हवा में उड़ता रहता है. जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है. करीब एक किलोमीटर सड़क के किनारे केडी बाजार की दुकानें हैं. हवा में उड़ते फ्लाई ऐश से दुकानदार सहित आम नागरिक परेशान हैं. प्रतिदिन दुकान खोलने के बाद केडी बाजार के दुकानदार सड़क पर गिरे फ्लाई ऐश की सफाई करते हैं. अखबारों में कई बार खबर छपने और फ्लाई ऐश का असुरक्षित परिवहन गैरकानूनी होने के बावजूद बीडीओ, सीओ, पुलिस पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. खलारी व्यवसायी संघ समस्या को लेकर सड़क पर उतरने के तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version