14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के अरगोड़ा में बनेगा फ्लाइओवर, सर्वे का काम पूरा, ये है पूरी योजना

अरगोड़ा चौक से चापुटोली तक सर्वे कराया गया है. यहां पर सड़क चौड़ीकरण की भी योजना है. ऐसे में इसके लिए जमीन लेनी है. चूंकि, यहां पर ज्यादा जमीन नहीं मिलेगी

अरगोड़ा चौक के पास फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने योजना तैयार करने को कहा है. फिलहाल फ्लाइओवर के लिए सर्वे करा लिया गया है. चौक के पहले से फ्लाइओवर बनेगा, जो डिबडीह पुल के पहले उतरेगा. वहीं, यह फ्लाइओवर कटहल मोड़ रोड की ओर चापुटोली तक जायेगा.

अरगोड़ा चौक से चापुटोली तक सर्वे कराया गया है. यहां पर सड़क चौड़ीकरण की भी योजना है. ऐसे में इसके लिए जमीन लेनी है. चूंकि, यहां पर ज्यादा जमीन नहीं मिलेगी, ऐसे में इस मार्ग के लिए फ्लाइओवर ही विकल्प होगा. इसे देखते हुए चापुटोली तक फ्लाइओवर बनाया जायेगा, जो टू लेन का होगा. इंजीनियरों का कहना है कि फ्लाइओवर बनने से नीचे और ऊपर टू लेन रास्ता होने से यातायात सुगम हो जायेगा.

Also Read: आठ साल बाद सीएम आवास में हुआ इफ्तार का आयोजन, राज्य सांसद शिबू सोरेन समेत कई मंत्री विधायक हुए शामिल

अरगोड़ा चौक से अशोक नगर जाने के लिए फ्लाइओवर निकाला जायेगा या नहीं, इसे लेकर अभी सर्वे चल रहा है. इसकी उपयोगिता देखी जा रही है. साथ ही जमीन की उपलब्धता आदि भी देखी जा रही है. जल्द ही इसकी योजना तैयार हो जायेगी. इसके बाद योजना की स्वीकृति की दिशा में आगे बढ़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें