24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इन दो जगहों पर 234 करोड़ की लागत से बनेंगे फ्लाइओवर, DPR और डिजाइन फाइनल

जमशेदपुर से नामकुम (रांची) की ओर सीधे आने के लिए मौजूदा सड़क का इस्तेमाल करेंगे, जबकि तुपुदाना रिंग रोड पकड़ने के लिए भी सीधी सड़क की व्यवस्था होगी

मनोज लाल, रांची:

एनएच-33 पर विकास और रामपुर के पास फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. इसका डीपीआर और डिजाइन फाइनल हो गया है. करीब 234 करोड़ की लागत से दोनों जगह फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. अब केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्रालय से योजना की स्वीकृति लेनी है. इसके बाद इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई होगी. दोनों जगहों पर सड़क जाम की स्थिति न हो, इसे देखते हुए फ्लाइओवर बनाया जायेगा. रामपुर के पास एक अंडरपास का भी निर्माण कराया जायेगा.

रामपुर के पास एक फ्लाइओवर व एक अंडरपास का निर्माण

रामपुर के पास जमशेदपुर से आनेवाले सारे वाहन अंडर पास के माध्यम से विकास की ओर जाने के लिए रिंग रोड पकड़ेंगे. वहीं, जमशेदपुर से नामकुम (रांची) की ओर सीधे आने के लिए मौजूदा सड़क का इस्तेमाल करेंगे, जबकि तुपुदाना रिंग रोड पकड़ने के लिए भी सीधी सड़क की व्यवस्था होगी. वहीं, विकास से रामपुर वाले रिंग रोड से तुपुदाना वाले रिंग रोड पकड़ने के लिए फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. यानी यहां पर रिंग रोड से रिंग रोड तक फ्लाइओवर बनना है. यानी एक फ्लाइओवर और एक अंडरपास का निर्माण होगा.

Also Read: बिरसा चौक फ्लाई ओवर व अंडरपास का जल्द होगा निर्माण, DPR तैयार, रांची एयरपोर्ट जाने में होगी सुविधा
विकास के पास दो फ्लाइओवर का निर्माण

विकास के पास दो फ्लाइओवर का निर्माण होगा. रामगढ़ की ओर से विकास-रामपुर रिंग रोड और विकास-कांके रिंग रोड पकड़ने के लिए फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. दोनों रिंग रोड यहां पर रामगढ़ रोड से फ्लाइओवर से जुड़ जायेंगे. कांके व रामपुर की ओर से रामगढ़-हजारीबाग की ओर जाने व उधर से आने वाले वाहन फ्लाइओवर का इस्तेमाल करेंगे. जबकि, रामगढ़ से रांची बूटी मोड़ आने-जाने के लिए सीधी सड़क का इस्तेमाल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें