रांची के इस इलाके में भी बनेगा फ्लाइओवर, पथ निर्माण विभाग ने कराया सड़क का सर्वे
पथ निर्माण विभाग ने प्रस्ताव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की है. इस सड़क का सर्वे करा लिया गया है. यह देखा जा रहा है कि कहां कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी.
राजधानी रांची में करमटोली चौक के पूर्व से बूटी मोड़ तक (बरियातू रोड) फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने लोकायुक्त आवास से बरियातू हाउसिंग कॉलोनी (शिरडी साई अस्पताल) तक फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर चर्चा के बाद अब बूटी मोड़ तक फ्लाइओवर बनाने की पहल की जा रही है. ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि इस मार्ग पर फ्लाइओवर के बनने से गंभीर मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने में सहूलियत होगी. साथ ही करमटोली चौक जाम मुक्त होगा. राजधानी की ट्रैफिक को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी यह मुद्दा उठा था. इसके बाद ही इसका प्रस्ताव दिया गया है.
अब पथ निर्माण विभाग ने कराया सड़क का सर्वे :
अब पथ निर्माण विभाग ने प्रस्ताव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की है. इस सड़क का सर्वे करा लिया गया है. यह देखा जा रहा है कि कहां कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी. जमीन पर कितनी लागत आयेगी. भू-अर्जन पर फोकस किया जा रहा है. सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. सर्वे के बाद डीपीआर भी तैयार कराया जायेगा. डीपीआर बनने और इसके अध्ययन के बाद विभाग इस दिशा में आगे बढ़ेगा.
बरियातू रोड में हैं महत्वपूर्ण अस्पताल :
चिकित्सा क्षेत्र के ख्याल से बरियातू रोड काफी महत्वपूर्ण है. रिम्स के साथ ही कई बड़े और महत्वपूर्ण अस्पताल इस रोड में हैं. धीरे-धीरे इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. अक्सर करमटोली चौक व रिम्स चौक में भीड़ लगी रहती है. गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी आती है. गाड़ियां जाम में फंस रही हैं. ऐसे में मरीजों का इलाज समय से हो, इसके लिए उनका अस्पताल में पहुंचना जरूरी है. इसे देखते हुए ही फ्लाइओवर निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है.