200 करोड़ की लागत से रांची सिरम टोली चौक से राजेंद्र चौक तक बनेगा फ्लाइओवर, सीएम हेमंत ने दी स्वीकृति

Govt Flyover Project In Ranchi : फ्लाइओवर का एक हिस्सा नेपाल हाउस व दूसरा मेकन कॉलोनी तक जायेगा. फ्लाइओवर निर्माण के लिए सवा एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण. 1632 मीटर लंबाई होगी चार लेन वाले फ्लाइओवर की 295 मीटर लंबाई होगी दो लेन वाले फ्लाइओवर की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2021 9:28 AM
an image

flyover construction in ranchi jharkhand, CM Hemant Soren News रांची : सिरम टोली चौक से राजेंद्र चौक तक फ्लाइओवर निर्माण की योजना को मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है. अब पथ निर्माण विभाग इसका डीपीआर तैयार कर योजना को धरातल पर उतारेगा़ राजेंद्र चौक तक बनने वाले फ्लाइओवर का एक हिस्सा नेपाल हाउस और दूसरा मेकन कॉलोनी तक जायेगा. सिरम टोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकन कॉलोनी तक फ्लाइओवर चार लेन का होगा. वहीं, राजेंद्र चौक से नेपाल हाउस की ओर उतरने वाला फ्लाइओवर का हिस्सा दो लेन का होगा. चार लेन वाले फ्लाइओवर की लंबाई 1632 मीटर और दो लेन वाले की लंबाई 295 मीटर होगी.

सिरम टोली से राजेंद्र चौक तक फ्लाइओवर निर्माण के लिए लगभग सवा एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसमें सिरम टोली में 0.51 एकड़ और राजेंद्र चौक पर 0.81 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी. यह भूमि सरकारी है. वहीं, राजेंद्र चौक के पास 0.1 एकड़ निजी जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. सिरम टोली के पास प्रस्तावित भूमि पर सिर्फ चहारदीवारी हटाने से आवश्यक जमीन मिल जायेगी. वहीं, राजेंद्र चौक की ओर फ्लाइओवर के लिए जैप ग्राउंड, वन विभाग के कार्यालय व डीआइजी आवास की चहारदीवारी या अधिकतम चार मीटर भूमि व एक पुराने मकान का अधिग्रहण किया जायेगा.

पथ निर्माण विभाग ने फ्लाइओवर निर्माण पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है. इसमें कंस्ट्रक्शन पर सबसे ज्यादा 147 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. यूटिलिटी शिफ्टिंग पर 20 करोड़, विस्थापन और पुनर्वास पर 11.45 करोड़ और वर्तमान सड़क के विकास पर आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण के लिए 13.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन की सरकारी दर से दोगुना प्रदान किया जायेगा. फिलहाल, फ्लाइओवर के लिए प्रस्तावित जमीन का सरकारी मूल्य 11.31 लाख रुपये प्रति डिसमिल है. यानी, लगभग पौने 23 लाख रुपये प्रति डिसमिल अधिग्रहण पर खर्च होंगे. फ्लाइओवर के बन जाने से आम लोगों को सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी. समय बचेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version