ranchi news : समय से कार्यों का निबटारा व अनुशासन पर होगा ध्यान
नयी मुख्य सचिव अलका तिवारी ने संभाला कामकाज
रांची. राज्य की नयी मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कामकाज संभाल लिया है. शुक्रवार को ही उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया था. कामकाज संभालने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि जो सरकार की प्राथमिकता है, वही प्राथमिकता उनकी भी होगी. शनिवार को उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विकास योजनाओं के साथ ही विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. श्रीमती तिवारी सोमवार के बाद सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगी. इसके लिए सभी विभागों के अफसरों को योजनाओं के डाटा के साथ आने को कहा गया है. वह विभागवार योजनाओं की स्थिति देखेंगी. नयी मुख्य सचिव का फोकस कर्मचारियों व अधिकारियों के समय पर कार्यालय में उपस्थिति पर भी होगी. साथ ही कार्यों का निबटारा भी समय से हो, इस पर उनका खास ध्यान होगा. इसकी समीक्षा भी लगातार करेंगी. अनुशासन पर उनका विशेष ध्यान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है