Loading election data...

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में कल से रोज होगी सुनवाई, लालू प्रसाद समेत 110 लोग हैं आरोपी, जानें पूरा मामला

Jharkhand News - डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा है मामला, 110 लोग हैं आरोपी. चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में कल से रोज सुनवाई. कोर्ट ने कहा : बचाव पक्ष चाहे तो फिजिकल और वर्चुअल कर सकते हैं बहस

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2021 11:46 AM

Lalu Yadav Fodder Scam Case, Ranchi News रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले आरसी-47 ए/ 96 में 79 आरोपियों की ओर से सोमवार को अदालत में आवेदन दिया गया था कि फिजिकल कोर्ट होने तक हमें बहस के लिए समय दिया जाये़ मामले में अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई़

अदालत ने बचाव पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए आदेश दिया कि सुनवाई 13 अगस्त से डे टू डे होगी़. यह जानकारी वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने दी़ अदालत ने कहा कि बचाव पक्ष दोनों मोड, फिजिकल और वर्चुअल में बहस कर सकते हैं. फिजिकल सुनवाई के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए केवल पांच लाेग अदालत के दौरान उपस्थित रहें और बहस कर सकते हैं.

बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत से कहा कि उन्हें दस्तावेज देखने का समय नहीं मिला है, जिस कारण परेशानी हो रही है. इस पर अदालत ने कहा कि हमारी अनुमति से कोई भी दस्तावेज कोर्ट में आकर देख सकते हैं. बचाव पक्ष के वकीलों ने यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ रही है, जो काफी घातक है़

इस पर अदालत का कहना था कि जब न्यायाधीश और कोर्ट स्टाफ जान जोखिम में डाल कर कोर्ट आ सकते हैं, तो आप बहस क्यों नहीं कर सकते़ बहस के दौरान बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता राजकुमार सहाय, एके कंठ, अखिलेख सिन्हा व आरआर राय ऑनलाइन जुड़े थे़

क्या है मामला :

अभियोजन की ओर से सात अगस्त को बहस पूरी कर ली गयी थी़ इस मामले में 575 गवाहों का बयान लिया गया था़, जबकि बचाव पक्ष की आेर से 110 आरोपियों की ओर से बहस की जानी है़ मामला डोरंडा कोषागार से 1990 से 1995 के बीच 139़ 35 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है़.

इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तत्कालीन लोक लेखा समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, पूर्व विधायक डॉ आरके राणा, अधिकारियाें में पशुपालन विभाग के अधिकारी फूलचंद सिंह, वित्त सचिव बैक जुलियस, संयुक्त सचिव केएम प्रसाद सहित कई अधिकारी और आपूर्तिकर्ता सहित 110 आरोपी शामिल हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version