रांची : चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले आरसी-47 ए-96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने गुरुवार को आंशिक बहस की़ बहस शुक्रवार को भी जारी रहेगी.
इस दौरान प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को जून 1993 में ही पशुपालन विभाग की ओर से चाईबासा कोषागार से 50 लाख रुपये की अवैध निकासी की जानकारी मिली थी़.
उसके बाद उन्होंने बैठक बुलायी थी, जिसमें तत्कालीन मुख्य सचिव सहित कई आला अधिकारी थे़ लालू ने राज्य के सभी उपायुक्तों को घोटाला की जानकारी लेकर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था.
लेकिन किसी ने घोटाला से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी थी. इसलिए लालू पशुपालन विभाग में अन्य घोटाला की जानकारी नहीं मिली थी.
Posted by : Sameer Oraon