रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है, डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार लालू के किडनी फंक्शन का स्तर पहले से गिरा है, रिम्स द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट को आधार माने तो लालू के क्रीटनीन बढ़कर 4.1 पहुंच गया है. वहीं इजीआरएफ 18 से घटकर 15.3 फीसदी तक आ गया है और इसी को देखते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उनसे मिलने रांची आ रही है. उससे पहले भी वो साल 2020 में लालू से मिलने आ चुकी है. बता दें कि मिलने से पहले उन्हें बिरसा मुंडा जेल प्रशासन से इजाजत लेना अनिवार्य होगा.
तो दूसरी लालू के स्वास्थ्य पर उनके चिकित्सकों का कहना है कि अगर उनकी किडनी फंक्शन में ऐसे ही गिरावट आती रही तो उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि उनका शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर की स्थिति समान्य है. समय समय पर डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. बता दें कि चारा घोटाले में दोषी लालू यादव फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.
ज्ञात हो कि लालू किडनी सहित कई बीमारियों के मरीज हैं. और उनका स्वास्थ्य लंबे समय से खराब है. चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल की सजा सजा मिलने के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए जमानत की याचिका दाखिल की गयी है. जिसपर 11 मार्च सुनवाई को होनी है.
Posted By: Sameer Oraon