Loading election data...

Fodder Scam: लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, देवघर चारा घोटाला में सजा बढ़ाने की मांग पर हुई सुनवाई

Fodder Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला मामले में लालू यादव सहित अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. सीबीआई ने लालू यादव समेत अन्य की इस मामले में की सजा बढ़ाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 5:40 PM

Fodder Scam: लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला मामले में लालू यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर दाखिल याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई. प्रार्थी लालू यादव की ओर से अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने पक्ष रखा. इस दौरान इस मामले में सीबीआई की ओर से समय देने की मांग की गई. अब तीन सप्ताह बाद इस मामले में सुनवाई होगी.

सजा बढ़ाने की मांग से बढ़ सकती हैं लालू की मुश्किलें

राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला मामले में लालू यादव सहित अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका दाखिल कर सीबीआई ने कहा है कि लालू यादव समेत अन्य को इस मामले में कम सजा दी गई है. इनकी सजा बढ़ायी जाए. सीबीआई की ओर से कम से कम सात साल सजा करने की मांग की गयी है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: देवघर चारा घोटाले में लालू यादव की सजा बढ़ाने वाली याचिका पर हुई सुनवाई

7 साल सजा देने की मांग

झारखंड हाईकोर्ट में सीबीआई द्वारा याचिका दाखिल कर कहा गया है कि देवघर चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव को निचली अदालत में कम सजा मिली है. इनकी सजा बढ़ायी जाए. लालू यादव साजिशकर्ताओं में शामिल रहे हैं. निचली अदालत ने इसी मामले में जगदीश शर्मा को सात साल की सजा सुनायी थी. ऐसे में लालू यादव को भी इतनी ही सजा दी जानी चाहिए. लालू यादव को इस मामले में सिर्फ साढ़े तीन साल ही सजा मिली है. आपको बता दें कि फिलहाल लालू यादव सभी पांचों चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और जमानत पर हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में प्रेमी युगल ने जंगल में लिए सात फेरे, विवाह के साक्षी बने नक्सली, ऐसे हुई शादी

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची

Next Article

Exit mobile version