Loading election data...

Fodder Scam : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच लालू प्रसाद यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, दुमका कोषागार मामले में लगायी जमानत की गुहार

Fodder Scam : रांची : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ते सियासी तापमान के बीच बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगायी है. इनकी ओर से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत देने का आग्रह किया गया है. आपको बता दें कि सीबीआइ की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को इस मामले में सात साल की सजा सुनायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 3:38 PM

Fodder Scam : रांची : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ते सियासी तापमान के बीच बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगायी है. इनकी ओर से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत देने का आग्रह किया गया है. आपको बता दें कि सीबीआइ की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को इस मामले में सात साल की सजा सुनायी है.

लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. इनकी ओर से याचिका में जमानत के लिए दलील दी गयी है कि उन्होंने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में 42 माह जेल में गुजर लिए हैं. इस आधार पर उन्हें जमानत दी जाए. उन्होंने अपनी बीमारी का भी हवाला देकर जमानत देने का आग्रह किया है.

लालू प्रसाद यादव रांची के बिरसा मुंडा जेल के कैदी हैं, लेकिन वे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए रिम्‍स में भर्ती हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल उन्हें केली बंगला में शिफ्ट किया गया है. लालू प्रसाद पर दुमका कोषागार, चाईबासा कोषागार के दो मामले, डोरंडा कोषागार और देवघर कोषागार से अवैध निकासी का आरोप है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : त्योहारों में सफर होगा आसान, झारखंड-बिहार के लिए चलेंगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार के दो मामले और देवघर कोषागार मामले में जमानत मिल चुकी है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अभी सीबीआइ कोर्ट में चल रहा है.

Also Read: शिक्षा मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की मां से आराधना

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version