Loading election data...

Fodder Scam Latest Update : लालू प्रसाद मामले से जुड़े सबसे बड़े केस की सुनवाई अब होगी सप्ताह में दो दिन, इतने करोड़ रुपये अवैध निकासी का है आरोप

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि इस मामले में ट्रायल फेस कर रहा आपूर्तिकर्ता श्याम नंदन सिंह अपने पक्ष में गवाह प्रस्तुत करेगा. अगर वह अपने गवाह प्रस्तुत नहीं कर पाया तो मामले में बहस शुरू हो जायेगी. वहीं इस बीच अगर कोई आरोपित गवाह पेश करना चाहें तो वो आवेदन देकर अपने गवाह उतार सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 10:46 AM
an image

chara ghotala news update in hindi, lalu prasad yadav news update in hindi रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े सबसे बड़े मामले चारा घोटाले आरसी 47ए/96 की सुनवाई सपाताह में दो दिन होगी. जो कि शुक्रवार और मंगलवार को फिजिकल कोर्ट में चलेगा. इस मामले की सुनवाई मंगलवार को 10 महीने बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि के अदातल में हुई. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने अपने पक्ष में गवाह प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की जिसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की है.

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि इस मामले में ट्रायल फेस कर रहा आपूर्तिकर्ता श्याम नंदन सिंह अपने पक्ष में गवाह प्रस्तुत करेगा. अगर वह अपने गवाह प्रस्तुत नहीं कर पाया तो मामले में बहस शुरू हो जायेगी. वहीं इस बीच अगर कोई आरोपित गवाह पेश करना चाहें तो वो आवेदन देकर अपने गवाह उतार सकेंगे.

ज्ञात हो कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रूपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 110 आरोपित ट्रायल फेस कर रहे हैं. इस मामले में सीबीआई ने सबसे पहले 170 लोगों को आरोपित बनाया था. बाद में लालू समेत 147 लोगों पर आरोप गठित किया गया था. लेकिन सुनवाई के दरम्यान ही अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपितों का निधन हो चुका है.

25 वर्षों से चल है चारा घोटाले का केस

बता दें कि चारा घोटाले का केस तब प्रकाश में आया जब पश्चिमी सिंहभूम जिले (चाईबासा) के तत्कालीन उपायुक्त अमित खरे साल 1996 में 27 जनवरी के ठीक 1 दिन बाद उजागर किया. तब बिहार पुलिस ने इस मामले पर जांच आगे बढ़ाई तो इसके तार लालू समेत और दूसरे कई लोगों से जुड़े. जिसके बाद सीबीआई ने इस केस के जांच शुरू की जो कि अब पिछेले 25 वर्षों से चला आ रहा है. लालू प्रसाद से जुड़े सबसे बड़े केस की सुनवाई से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version