Jharkhand news: कोहरे और तेज रफ्तार ने फिर ली जान, रांची में कार और ऑटो की टक्कर में 2 की मौत, 7 घायल

jharkhand news: कोहरे और तेज रफ्तार के कारण रांची के नामकुम क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. कार और ऑटो के बीच सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत हुई, वहीं 7 लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 8:47 PM

Jharkhand news: रांची जिला अंतर्गत नामकुम थाना क्षेत्र के सिरखाटोली में बुधवार की सुबह कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. कोहरे और तेज रफ्तार के कारण हुए हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में रांची के चुटिया स्थित कृष्णापुरी के 60 वर्षीय संतोष यादव और खूंटी के पत्थरा टोली निवासी 50 वर्षीय करमी देवी है. इस हादसे में घायल सवार हीरा देवी, झारो देवी, सागर केशरी (ऑटो चालक) एवं दो अन्य महिला एवं कार सवार सेना के कैप्टन उथैया एवं एक अन्य शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष केटरिंग का काम करता था. कुटियातु में शादी में काम करने पांच महिलाओं को ऑटो (JH01 DM 3712) से लेकर जा रहा था. रांची के नामकुम स्थित तुपुदाना लिंक रोड के सिरखाटोली में सामने से आ रही मारुति कार (JH01 EG 2934) से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलटी हो गयी और उसमें सवार यात्री सड़क पर गिर गये.

Also Read: रांची, लोहरदगा और गुमला में रात्रि पाठशाला की संख्या 80 हुई, चार हजार बच्चे कर रहे शिक्षा ग्रहण

इस हादसे में करीब 7 लोग घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नामकुम सीएचसी ले गये, जहां घायलों की स्थिति को देखते हुए सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स पहुंचने पर चिकित्सकों ने संतोष एवं करमी को मृत घोषित कर दिया. कार 12 डोगरा रेजीमेंट के कैप्टन की बतायी जा रही है.

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. घायलों की पहचान की जा रही है. ऑटो सवार सभी घायलों का रिम्स में इलाज चल रहा है जबकि कार सवार ने अबतक संपर्क नहीं किया है. वो अपने स्तर से इलाज करा रहे हैं.

रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची.

Next Article

Exit mobile version